बाबा बारूदी ने जबरौली को हराया


राजधानी लखनऊ निगोहां बुधवार से उतरांवा गांव में जय जगदीश क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हो गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करने आए विधान परिषद सदस्य अरविंद सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इण्डिया टीम में भी कई ऐसे खिलाड़ी है,जो छोटे से शहर से आए हुए है। गांव से ही खिलाड़ियों की दिशा तय होती है। ऐसे आयोजन होने से खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आता है और उन्हे जिला, उसके बाद प्रदेश तथा फिर देश की भी टीम में खेलने का मौका मिलता है।



उद्घाटन समारोह के इस मौके पर विधायक अम्बरीष पुष्कर,सपा नेता अमर पाल सिंह,जय सिंह जयंत,जब्बार हुसैन,ज्ञानेन्द्र सिंह,सीएल वर्मा,अमरेन्द्र यादव सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। वही, उद्घाटन मैच बाबा बारूदी और जबरौली के मध्य खेला गया। बाबा बारूदी की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर के खेल में 98 रन का स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जबरौली की टीम 88 रन ही बना पायी। हरफलमौला खेलते हुए रेहान ने 10 रन देकर चार विकेट चटकाए। रेहान को मैन आॅफ द मैच घोेषित किया गया। वही, इस प्रतियोगिता में कुछ 16 टीमों ने प्रवेश लिया है।