चिनहट में दो युवकों के शव मिलने से मचा हड़कंप,

 



रज़िया बानो....

 

लखनऊ–लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में इंदिरा नहर के रेगुलेटर में अज्ञात लाशों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को स्थानीय लोगों ने जब दो युवकों के शव रेगुलेटर में फंसे देखे तो उनके होश उड़ गए। सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी चिनहट सचिन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने घंटो की मशक्कत के बाद युवकों के शव निकलवाए और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए। थाना प्रभारी ने बताया कि युवकों के शव कई दिन पुराने लग रहे हैं। उनके बदन पर कपड़े थे। दोनों के शव सड़ चुके थे। फिलहाल उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक शव की की पहचान हो गई है जबकि दूसरे शव की पहचान कराने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है।