रेलवे के कर्मचारी ने डिपेशर के चलते गोमती नदी मे कूद कर की खुदखुशी
रज़िया बानो...

 



लखनऊ के थाना गोमतीनगर के समतामूलक चौराहा के पास गोमती पुल पर आज सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। राहगीरों ने ये नजारा देखा तो शोर मचाते हुए पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी मे कूदे युवक को घंटो मेहनत के बाद नदी से बाहर निकला तब तक उसकी सांसे थम गई थी।पुलिस ने युवक की पहचान कराकर घरवालों को इसकी सूचना दी तो घर में सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।फिरहाल आत्महत्या करने की वहज घरेलू कलह या कार्यालय का दबाव हो सकता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।जानकारी के अनुसार पूरा मामला लखनऊ के थाना  गोमतीनगर क्षेत्र का है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह  एक युवक ने अपनी बाइक (UP 32 BH 5852) सड़क किनारे खड़ी की और कुछ देर खड़े रहने के बाद नदी में कूद गया। युवक गोमती नदी में जैसे ही कूदा तो वहां मौजूद लोग चिल्लाने लगे।वही मौके पर मौजूद  इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर मौजूद गोताखोर कंचन निषाद ने नदी में कूदकर युवक को जबतक बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।वही पुलिस की माने तो गोमतीनगर थाना के उद्यान चौकी इंचार्ज ने बताया कि गोमती नदी में युवक के कूदने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर वह मौके पर गए उन्होंने बताया कि मृत युवक की पहचान उदयगंज हुसैनगंज निवासी दिनेश चंद्र यादव (38) के रूप में हुई है। और वह  रेलवे मे काम करते थे । परिवार में एक 12 साल की बेटी और 10 साल का बेटा है। फिलहाल मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।