अमित शाह को ग्रहमन्त्रालय देने से हाहाकार क्यों..........


खास रिपोर्ट---रज़िया बानो खान 

 



 

19वी लोकसभा में किसको कौन सा मंत्रालय मिला है ये बात साफ हो गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार नये चेहरों को भी अपने कैबिनेट में तरज़ीहद दी.......और पहली बार लोकसभा चुनाव जीत कर संसद भवन पहुंचे अमित शाह को न सिर्फ कैबिनेट में जगह दी बल्कि उन्हें देश का गृह मंत्री जैसा ज़िम्मेदार पद भी दे दिया गया। हालांकि इससे पहले ये पद राजनाथ सिंह का था लेकिन इस बार ये बड़ा बदलाव किया गया है।

 


 

अब यही बदलाव विपक्ष और कई राजनीति के जानकारों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। इस बदलाव की वजह है उनका वो बयान जिसमे उन्होंने कहा है कि वो भारत से घुसपैठियों को समाप्त करेंगे।अब इस बयान को विपक्ष और जानकार अपनी-अपनी तरह से पेश कर रहे हैं वो लोग इसे सीधे दो समुदाय से जोड़ कर देख रहे हैं।उनका मानना है कि ये बात कह कर उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लिए अपनी मानसिकता जाहिर कर दी है।

 


 

राजनैतिक एक्सपर्ट आसिफ भामला तो उनके गुजरात के कार्यकाल को गिनाने में लग गए हैं।ताज्जुब होता है जिस पार्टी ने सबका साथ सबका विकास का नारा देकर दोबारा सत्ता हासिल की हो उसके नेता पर ऐसी शुभा किया जा रही है।आज देश मे घुसपैठ हद से ज़्यादा बढ़ गयी है जिस कारण आम भारतीयों नागरिको को लाभ नही मिल पा रहा है। तो ऐसे में घुसपैठियों की निशानदेही कर उन्हें बेदखल करने की बात कहने में क्या गलत है ये बात हमारी समझ से तो परे है।अब फैसला आप लोगो को ही करना है कि किसी नेता के घुसपैठियों की बात करने पर हर तरफ से एक ही समुदाय की ही बात क्यों की जाने लगती है........?

 


 


Popular posts