खास रिपोर्ट--- रज़िया बानो खान
2019 लोक सभा के चुनाव का आखरी दौर चल रहा है 19 तारीख को मतदाना होने के बाद जो प्रक्रिया शुरू होगी वो होगी देश के प्रधानमंत्री चुने जाने की जिसकी जितनी ज्यादा सीट उसकी दावेदारी उतनी ही मजबूत मानी जायेगी अब इस सीट के चक्कर मे पार्टियां एक दूसरे को पटखनी देने के चक्कर मे लगी हुई हैं। अभी कुछ दिन पहले ही बंगाल में जो हुआ वो सबने देखा वहां की तस्वीर इतनी भयानक थी कि चुनाव आयोग को समय से पहले ही वहां का चुनाव प्रचार रुकवाना पड़ा।लेकिन अब बंगाल की हवा लगता है उत्तर प्रदेश तक पहुंचने वाली है ऐसा बहन मायावती के उस आरोप से लगता है जो उन्होंने भाजपा पर लगाया है।
बसपा सुप्रीमो की माने तो देश के प्रधानमंत्री अपनी सीट पक्की करने के लिए जो कर रहे हैं वो ठीक नही है उनका आरोप है कि वाराणसी की आम जनता को भाजपा के लोग डरा धमका के ये कह रहे हैं कि यहां वोट सिर्फ और सिर्फ भाजपा को ही जाना चाहिए मतलब ये के अगर भाजपा को वोट नही किया तो लोगों को बख्शा नही जाएगा मायावती ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वो अपने बाहरी समर्थकों को वाराणसी बुलाकर वहां के मतदाताओं को धमकाने का काम कर रही है।
बहन कुमारी मायावती इतने भर से ही नही रुकी उन्होंने तो चुनाव आयोग पर भी अपने शक की सुई को दौड़ाया और कहा कि बंगाल की तरह ही वाराणसी में एक्शन क्यों नही लिया गया वैसे मायावती भाजपा और पीएम पर आरोप लगाने का कोई भी मौका नही छोड़ती हैं अपनी पार्टी पर भले उनका फोकस कम हो लेकिन भाजपा की हर हरकत पर वो अपनी पैनी नज़र रखती हैं।अब देखना ये होगा कि उनकी इस बात को चुनाव आयोग कितनी संजीदगी से लेता है।