यूपी की जीत में योगी की अहम भूमिका...रामनरेश भारती

रिपोर्ट---रज़िया बानो खान 

 



 

जहाँ  एक ओर भाजपा की अप्रत्याशित जीत पर देश भर में देश की आम जनता के साथ सभी समुदाय और संगठन के लोग खुशियाँ मना रहे हैं और मोदी जी को बधाई दे रहे है।वही राजधानी लखनऊ में भी उ0प्र0 विद्यालय प्रबन्ध एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनरेश भारती ने भी इस जीत पर अपनी खुशी जाहिर की है। इस मौके पर उन्होंने हमसे हुई बात चीत में कहा कि  ये जो मोदी मैजिक हुआ है इसमें अमित शाह की रणनीति और प्रदेश के मुख्यमंत्री की मेहनत का परिणाम है उन्होंने कहा कि इस अप्रत्याशित जीत का श्रेय विद्यालय प्रबंधको शिक्षकों और अभिभावकों को भी जाता है जिन्होंने अपने भारी मतों से उत्तर प्रदेश में भाजपा को जीत दिलाई।

 

राम नरेश भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधालय प्रबन्ध एसोसिएशन का एक ही लक्ष्य रहा के किसी तरह भाजपा को उम्मीद से ज़्यादा सीटें देना है इसके लिए ज़रूरी था मतदाना में बढ़चढ़ कर भाग लेना और अपने मताधिकार का प्रयोग करना उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की के एसोसिएशन के सदस्यों और अभिभावकों ने ऐसा ही किया जिसके लिए वो बधाई के पात्र हैं।एसोसिएशन के अध्यक्ष राम नरेश भारती का कहना है कि मौजूदा प्रदेश सरकार एसोसिएशन के दुःख दर्द को गंभीरता से लेती है और उसका निवारण भी करती है इसलिए हमने भी उसको जिताने में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दिया है जिसकी उन्हें दिली खुशी भी है।