रिपोर्ट---रज़िया बानो खान.......
रामपुर से भाजपा की सांसद प्रत्याशी रहीं फ़िल्म अभिनेत्री एवं नेत्री जया प्रदा ने इलाहबद हाईकोर्ट की लखनऊ खण्डपीठ में याचिका दायर कर रामपुर से मौजूद सपा सांसद आज़म खान के सांसद निर्वाचित होने को चुनौती दी।याचिका में उनके वकील अशोक पाण्डेय ने कहा कि वो दो लाभ के पदों पर है।एक तो लोकसभा निर्वाचन के वक़्त भी वो मौलाना अली जौहर विश्वविद्यालय रामपुर पर चांसलर पद पर रहते हुये नामांकन करने का आरोप लगाया।
साथ ही अब वो नवनिर्वाचित सांसद भी है तो एक ही समय मे दो सरकारी लाभ के पदों पर कैसे एक ही व्यक्ति कार्यरत रह सकता है।अतः इनकी सांसद निर्वाचन को रदद किया जाये।जिस पर शुक्रवार को इलाहाबाद हाइकोर्ट की लखनऊ बेंच ने याचिका को ये कहते हुये खारिज़ कर दिया कि रामपुर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में नही जबकि वो इलाहाबाद खण्डपीठ में आता है तो ये याचिका वहाँ की जाये।
कोर्ट के याचिका खारिज़ करने के बाद जया प्रदा के अधिवक्ता अशोक पाण्डेय ने मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाने की बात कही।इस मामले में आपको बताते चले कि आज़म खान की सदस्यता रदद किये जाने का ये पहला मामला नही है।इससे पहले भी 2014 में भी ऐसी ही एक याचिका अधिवक्ता राजा हुसैन ने भी इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दायर की थी जब आज़म खान सपा सरकार में मंत्री थे जो याचिका आज तक विचाराधीन है।