आज़मीने हज यात्रियों का पहला जत्था 21 जुलाई को सुबह उड़ान के लिये लखनऊ के हज हाउस से राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की
रिपोर्ट---रज़िया बानो खान

 

 


 

त्तर प्रदेश हज 2019 की आजमीने हज की उड़ानों का सिलसिला आगामी 21 जुलाई से लखनऊ मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनीनगर से प्रारंभ हो रहा है।जो 6 अगस्त 2019 तक जारी रहेगी।आजमीने हज को जाने वाले सभी हाजियो को हज हाउस से एयरपोर्ट पर लगभग 4 घंटे पूर्व में पहुंचना होता है इसलिए राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने 4 घंटे पूर्व में 300 यात्रियों का जत्था हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हाजियों को मोहसिन रजा ने गुलाब के फूल देकर रवाना किया।

 

 

 

इस अवसर पर मोहसिन रजा ने इस बार हज के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने बताया कि इस बार लगभग 25 हजार हाजियों की संख्या में इजाफा हुआ है।जिसमे सिर्फ लखनऊ से 14 हजार हाजी यात्रा करेंगे।हज पर जाने वाले सभी हाजियो की जरूरत का हर ख्याल हज हाउस में रखा जा रहा है , जिससे उनकी यात्रा सुगम और खुशनुमा रहे।वही मौलाना खालिद रशीद ने सभी हाजियो को हज यात्रा की शुभकामनाएं दी।साथ ही ये भी कहा की सभी हज यात्री अपने परिवार की खुशियों के साथ ही देश मे अमन चैन कायम रहे की दिल से दुआ करें।