बरेली की लड़की ने सत्ताबल से रूबरू कराया...
रिपोर्ट---रज़िया बानो खान 

 


 

सोशल मीडिया पे वायरल हुई एक वीडियो ने सनसनी मचा दी हो भी क्यों ना ये कोई आम वीडियो नही था बल्कि खास वीडियो था क्योंकि वीडियो बनाने वाली लड़की वीआईपी बैकग्राउंड से थी।वैसे तो आपको भी इसकी जानकारी भलीभांति होगी लेकिन फिर भी बता देते हैं कि माजरा क्या था असल मे वो वीडियो साक्षी मिश्रा का है जो बरेली विधायक की बेटी हैं।

 


 

साक्षी ने जिस लड़के से प्रेम विवाह करने की बात कही  है वो दलित जाति से आता है बस यही कारण है कि विधायक साहब अपनी बेटी और दामाद के पीछे पड़े हैं उनको जान से मरवाना चाहते हैं ये आरोप उनकी ही बेटी ने लगाए हैं।साक्षी के अनुसार उनके पिता राजेश मिश्रा राजनीति में हैं और वो जिस पार्टी से हैं उस पार्टी का स्लोगन है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन मेरे पिता ही मेरी जान के दुश्मन बन गए है मेरा कुसूर सिर्फ इतना है कि मैंने दूसरी जाति के लड़के से शादी की है।

 


 

हालांकि विधायक जी ने साक्षी के हर आरोप को सिरे से नकार दिया है लेकिन उन्होंने साक्षी से सारे रिश्ते भी खत्म करने के संकेत दे दिए हैं साक्षी कहती है कि उनको और उनके पति को जान का खतरा है उनके पिता के लोग उनके पीछे पड़े है उनका कहना है कि जो बात जनता के बीच रखी जाती है घर मे उसका अमल नही होता मतलब बेटी की जान का दुश्मन बन गया है भाजपा विधायक।

 


 

मीडिया पे उनकी शादी को लेकर कई तरह की खबरे आने लगी है कोई कहता है शादी हुई ही नही तो कोई बता रहा है अजितेश की सगाई पहले भी किसी से हो चुकी है अब हक़ीक़त क्या है ये साक्षी ही जान सकती हैं लेकिन साक्षी ने अपने वीडियो से ये बात बता दी है कि नेताओ के स्वभाव का आकलन जन सभा देख कर नही लगाया जा सकता इनका रसूख और इनकी नीयत वही जानता है जो इनके साथ रहता है।अब देखना ये होगा कि इस मामले में भाजपा क्या एक्शन लेती है क्या विधायक जी को समझाने का काम होगा या उनके साथ खड़ी नज़र आएगी भाजपा