बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर...





रिपोर्ट---गोपाल सिंह......

 


रायबरेली में कल हुए सड़क हादसे में पीड़िता की कार के साथ जो एक्सीडेंट हुआ था जिसमे पीड़िता के परिवार के दो लोगो की जान भी गई थी इसी मामले को लेकर आखिरकार पीड़िता के चाचा ने रायबरेली के गुरबख्श गंज थाना में कुलदीप सिंह और 20 25 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।

 




 

जिसमे हत्या, हत्या का प्रयास, आपराधिक साजिश जैसी धाराओं का उल्लेख किया गया है।जब से ये खबर आई थी उसके बाद से पीड़ित परिवार की शक की सुई सिर्फ और सिर्फ विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की तरफ ही घूम रही थी।पीड़ित परिवार बार बार ये कह रहा था कि सेंगर जेल से ही अपना नेटवर्क चला रहा है और उनको जान से मारने की धमकी दे रहा है।

 


 

जैसा कि सभी जानते हैं कुलदीप सिंह सेंगर भाजपा के विधायक हैं और वो उन्नाव कांड में जेल में हैं लेकिन उसके बावजूद पीड़ित पक्ष पर हो रहे हमले से पीड़ित परिवार आहत है वो उन पर सख्ती किये जाने की बात कह रहा है लेकिन भाजपा ने अभी तक ना जाने क्यों विधायक जी को पार्टी से निष्कासित नही किया है।शायद पार्टी उन्हें इस मामले में पाक साफ मान रही होगी लेकिन हालिया तस्वीर और पीड़ित परिवार के आरोप तो कुछ और ही इशारा कर रहे हैं।