रिपोर्ट---रज़िया बानो खान.......
याद आता है 2014 का वो समय जब यूपीए सराकर के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोला था और कहा था बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार........ये बात जनता को खूब रास आई आती भी क्यों ना जनता के फायदे वाली खुशबू जो इसमे समाई थी।लेकिन जनता आज इसी महंगाई को लेकर परेशान है सरकार तो बदल दी पर महंगाई वाली बात से सरकार अब तक अनजान है।
भाजपा ने मज़बूत विपक्ष का रोल बहुत अच्छी तरह निभाया था हम आएंगे तो महंगाई दूर करेंगे ये भरोसा भी दिलाया था पर 14 से 19 में हम आ गए दोबारा भाजपा की सरकार भी बना गए पर वो अच्छे दिन नही आये जो सपना हमको आपने दिखाया था।राशन लेने जाओ तो पता चलता है पैसा बड़ा कम है इसमें खान चावल दाल मिलता है तब लगता है ये यूपीए की सरकार का जादू भाजपा के सिर चढ़कर क्यों बोल रहा है आम आदमी झोला लेकर खाली क्यों लौट रहा है।
आज विपक्ष भी कमजोर हो गया है कहना तो बहुत कुछ चाहता है पर अपनी बुलंद आवाज़ कहीं खो गया है इन सबके बीच जनता ही पिस रही है मार खा रही महंगाई से फिर भी जय जय बोल रही है।बात जो समझानी थी शायद वो समझ गए होंगे एक सर्जिकल स्ट्राइक इसपे भी कर दो जनता ये चाह रही है घर चलाना हो रहा मुश्किल उज्ज्वला भी काम नही आ रही है।