राजधानी लखनऊ में डिप्टी सी एम दिनेश शर्मा ने किया 62 वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का शुभारम्भ

रिपोर्ट--गोपाल सिंह....



62 वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का शुभारम्भ मंगलवार को 35वीं P.A.C बटालियन महानगर में मुख्य अतिथि डिप्टी सी एम डॉ दिनेश शर्मा ने गुब्बारे छोड़कर किया।डिप्टी सी एम द्वारा मीट का शुभारम्भ करने बाद देश भर से पुलिस मीट में शामिल होने आयी 29 पुलिस जवानो की टीमों ने परेड का प्रदर्शन किया,.....जिसकी सलामी डिप्टी सी एम दिनेश शर्मा ने ली।



परेड के बाद पुलिस जवानो ने मलखम का प्रदर्शन कर मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य अतिथियों की तालियाँ बटोरी।कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की जिसे सभी ने बहुत सराहा।वही आल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में यूपी के पुलिस के मुखिया ओ० पी० सिंह नही पहुँचे।आल इंडिया पुलिस डयूटी मीट में देश भर की 29 पुलिस टीमों ने प्रतिभाग किया।यह आल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट16 जुलाई से 20 जुलाई तक चलेगी।



जिसमे देश भर से आयी पुलिस टीमें ड्यूटी मीट में होने वाली क्राइम से निपटने के तरीको से जुड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी।जिनमे डॉग स्कवॉड,क्राइम सस्पेक्ट,फोटोग्राफी विडिओग्राफी,फॉरेंसिक और फिंगरप्रिंट के माध्यम से क्राइम को सुलझाने के लिये अपने अलग अलग तरीको को टीमें प्रदर्शित करेंगे।जिसमे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम और जवानो को 20 जुलाई को समापन समाहरो के दिन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पदको से सम्मानित किया जायेगा।