रिपोर्ट---रज़िया बानो खान
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दिया गया जेड प्लस श्रेणी का 'ब्लैक कैट' सुरक्षा कवच केंद्र सरकार द्वारा वापस लिया जाएगा आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी है उन्होंने कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के तहत सुरक्षा प्राप्त वीआईपी लोगों की सुरक्षा की व्यापक समीक्षा गृह मंत्रालय द्वारा की गई जिसके बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष को उपलब्ध कराया गया विशिष्ट राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कवर वापस लेने का फैसला किया गया है।
लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि अखिलेश को किसी दूसरी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की सेवा मुहैया कराई जाएगी या उनका केंद्रीय सुरक्षा कवच पूरा हटा लिया गया है।सूत्रों ने कहा कि अखिलेश यादव के पिता और सपा के क्षत्रप मुलायम सिंह यादव का एनएसजी 'ब्लैक कैट' सुरक्षा कवच पहले की तरह बरकरार रहेगा।
ये बात निकल कर आ रही है अगर ये सच साबित हुई तो वाकई अखिलेश के लिए बुरी खबर होगी क्योंकि केंद्र सरकार की नज़र में वो ऐसे व्यक्ति नही माने जाएंगे जिन्हें जेड प्लस सुरक्षा की आवश्यकता हो वही मुलायम सिंह को उनकी बढ़ती उम्र और राजनैतिक योग्यता और क्षमता के आधार पर अखिलेश से ज़्यादा तव्वजो दिए जाने के संकेत मिल रहे हैं अखिलेश ने भले मुलायम सिंह को अब उतनी तरजीह ना दी हो जिसके वो हक़दार है लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें सम्मान देने का फैसला किया है तभी उनकी सुरक्षा से कोई समझौता नही किया जाना तय किया गया है।