शबाना आज़मी के बयान पर गरमाई सियासत...
रिपोर्ट---रज़िया बानो खान......

 


 

महशूर अभिनेत्री शबाना आज़मी ने एक कार्यक्रम में कहा कि आज इस देश मे कोई भी व्यक्ति सरकार के खिलाफ कुछ बोलेगा तो वो राष्ट्रद्रोही कहलायेगा उनके इस बयान पर सियासत भी गर्म हो गई है।आपको बता दें कि इससे पहले  2014 में भी कई अभिनेताओं और महेशभट्ट जैसे जाने माने निर्देशक ने भी ऐसी ही बात बोली थी जब भाजपा सरकार का देश मे राज था।

 


 

इन सबके बाद अब शबाना आज़मी कहती है कि यहां सरकार के खिलाफ कुछ बोलोगे तो राष्ट्रद्रोही कहलाओगे लेकिन हमें किसी के सार्टिफिकेट की ज़रूरत नही क्योंकि हिंदुस्तान एक खूबसूरत मुल्क है जो यहां की गंगा जमुनी तहज़ीब से जाना जाता है। इसमें शबाना आज़मी की आधी बात से तो हम भी सहमत हैं लेकिन राष्ट्रद्रोही वाली बात हमारे गले नही उतर रही आखिर ऐसा क्या हो गया शबाना आज़मी के साथ के वो ऐसा बोलने पर मजबूर हो गईं ये समझ नही आता।

 


 


 

शाबाना आज़मी के इस बयान पर भाजपा का कहना है कि शबाना ने अवार्ड वापसी गैंग की याद दिला दी वहीं अन्य दल शबाना आज़मी के बयान को जायज ठहराने में लगे हैं केकिन एक बात ये समझ नही आती के आखिर शबाना को हिन्दोस्तान में अचानक ऐसा क्यों महसूस हुआ क्या मॉब लिमचिंग सरीखी घटनाओं को लेकर उन्होंने ये बयान दिया है या वो खुलकर भाजपा की खिलाफत पर उतारूँ हैं क्योंकि ऐसी कोई बात इस देश मे किसी आम आदमी को तो नज़र नही आती फिर वीआईपी लोग क्यों इस तरह की बात बोल कर सियासत के साथ साथ देश के माहौल को खराब करने का काम करते हैं ऐसे बयान को अभिव्यक्ति की आज़ादी की संज्ञा देना भी गलत लगता है।

 


Popular posts