ठाकुरगंज स्थित टीवी अस्पताल में वार्ड ब्वाय ने किया दुष्कर्म का प्रयास पुलिस मामला दबाने में जुटी...
रिपोर्ट---गोपाल सिंह.......

 


 

सरकारी अस्पताल में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कोई नई बात नही है लेकिन ठाकुरगंज स्थित टीवी अस्पताल में गुरु वार को जो हुआ उसने सरकारी अस्पताल की तो पोल खोल ही दी साथ ही पुलिस की कार्यवाई को भी कटघरे में ला खड़ा किया है।

 


 

मामला है कि ठाकुरगंज स्थित टीवी अस्पताल में एक नाबालिग लड़की इलाज कराने आई थी जिसे डॉ ने यूरिन की जांच के लिए भेजा था लड़की की यूरिन जांच में अस्पताल का एक वार्ड ब्वाय भी उसके साथ गया और बाथरूम में जाते ही उसने बाथरूम को अंदर से लॉक कर दिया पीड़िता के मुताबिक उस वार्ड ब्वाय ने यूरिन लेने के बहाने उसके साथ अश्लीलता करना शुरू कर दिया जिसका उसने विरोध किया और शोर मचाने लगी पीड़िता का शोर सुन कर उसके घर वाले बाथरूम की तरफ भागे और पीड़िता को वार्ड ब्वाय के चंगुल से बचा लिया।

 


 

पीड़िता के परिजन ने इसकी सूचना ठाकुरगंज थाने पर दी तो पुलिस मौके पर तो आई पर थाने जा कर उसका व्यवहार ही बदला बदला सा दिखाई देने लगा पुलिस ने मीडिया कर्मियों के साथ ही अभद्रता शुरू कर दी और वहां मीडिया कर्मियों को किसी से बात करने की इजाज़त तक नही दी मामला सरकारी अस्पताल से जुड़ा है तो लगता है पुलिस मैनेज करने के उद्देश्य से मीडिया के प्रति आक्रामक हो गई हो लेकिन ये कोई मामूली घटना नही है एक मासूम के साथ सरकारी अस्पताल में वहीं के कर्मचारी का ऐसा दुस्साहस वाकई सरकार की छवि को दागदार बनाने का काम करता है जिसपे कारवाही होनी बहुत ज़रूरी है।