यूपी के सीतापुर जिले की कृतिका श्रीवास्तव ने जीता मिसेज नार्थ एशिया का खिताब...
खास रिपोर्ट---रज़िया बानो खान.......

 


 

दिल मे जोश और हौसले बुलंद हो तो कोई भी मन्ज़िल मुश्किल नही होती कुछ ऐसे ही जज़्बात लेकर पली बढ़ी सीतापुर की रहने वाली कृतिका श्रीवास्तव ने शादी के बाद वो कारनामा कर दिखाया जिसे ज़्यादातर औरतें शादी बाद करने की सोचती भी नही जी हां कृतिका श्रीवास्तव ने गोवा में  आयोजित हुई मिसेज नार्थ एशिया 2019 का खिताब हासिल करने में कामयाबी हासिल कर ली है 18 जून से 22 जून तक चली इस प्रतियोगिता में कृतिका ने खिताब के अलावा बेस्ट डांसर का भी खिताब अपने नाम किया था इतना ही नही उन्होंने मिसेज एशिया 2019 में दूसरा स्थान पा कर भी अपने जिले का नाम खूब रोशन किया था।

 



 

मिसेज नार्थ एशिया 2019 का खिताब जीतने वाली कृतिका श्रीवास्तव ने अपनी जीत का श्रेय अपने पति अभिषेक श्रीवास्तव जो पीडब्लूडी में वरिष्ठ सहायक है उनको और अपनी सास बीना श्रीवास्तव को दिया जो वाकई लाज़मी भी है क्योंकि शादी के बाद ससुराल वालों की हौसला अफजाई ही किसी के सपनो का साकार करने का माध्यम होता है।

 


 

कृतिका ने बताया कि अभिषेक से शादी होने के बाद उनको लगा कि उनका मॉडलिग का सपना अधूरा रह जायेगा लेकिन अभिषेक ने ऐसा नही होने दिया और उन्हें दिल्ली भेजा जहां कृतिका ने डेजल इंटरनेशनल प्रोग्राम में भी जीत हासिल की।आपको बता दें कि इससे मिसेज नार्थ इंडिया 2019 के खिताब से पहले भी कृतिका दिवा नार्थ मिसेज इंटरनेशनल क्वीन,मिसेज यूपी और मिसेज क्वीन आफ एशिया का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।