रिपोर्ट---गोपाल सिंह
यूपी वाणिज्य कर मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा आंदोलन किये जाने की घोषणा की जा चुकी है जिसका कारण है कि वाणिज्य कर विभाग से सभी संवर्गों के लिए कैडर पुनर्गठन का कार्य शासन द्वारा आई आई एम संस्था को नामित किया गया था।संस्था द्वारा ही अपनी कैडर रि-स्ट्रेक्चरिंग सम्बंधित रिपोर्ट वाणिज्य कर आयुक्त को उपलब्ध भी कराई जा चुकी है।
लेकिन आई आई एम संस्था द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर विभाग की आख्या शासन को प्रेषित किये जाने के लिए गठित विभागीय कमेटी द्वारा अधिकारियों के सम्बंध में स्वयं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है वही कर्मचारियों के सम्बंध में संस्था द्वारा की गई संस्तुति को ना मानकर प्रस्तावित रिपोर्ट में मन माफिक फेर बदल कर शासन को रिपोर्ट प्रेषित करने की तैयारी चल रही है।
इसी गड़बड़ी को लेकर कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है और वो इस सम्बंध में संघ द्वारा आंदोलन की घोषणा भी कर चुके हैं।उनकी मांग है कि आई आई एम संस्था द्वारा कर्मचारियों के संवर्ग में दी गई रिपोर्ट को यथावत लागू किया जाए नही और अधिकारियों की मनमानी को दरकिनार किया जाए ताकि संघ अपने प्रस्तावित आंदोलन को विराम दे और कर्मचारियों के साथ न्याय किया जा सके।