रिपोर्ट---गोपाल सिंह
बैंकिग कार्य के प्रदर्शन में सुधार के लिए बैंक आफ बड़ोदा द्वारा राज्य स्तरीय परामर्शक प्रक्रिया का आयोजन किया गया जिसमे राष्ट्रीय एजेंडे के अनुरूप भावी योजनाओ की रूप रेखा तैयार की गई। भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े कर्जदाता और उत्तर प्रदेश के लिए राज्य स्तरीय बैंक समिति के समन्वयक बैंक आफ बड़ोदा ने एसएलबीसी के तत्वाधान में परामर्शक प्रक्रिया का संयोजन किया।
जिसका उद्देश्य आंतरिक प्रदर्शन की समीक्षा करना,राष्ट्रीय एजेंडा की अनुरूपता पर ज़ोर देना और वृहद अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में योगदान देना रहा।पहले चरण में 17 व 18 अगस्त को हुई दो दिवसीय राज्य स्तरीय विचार गोष्ठी का इसे दूसरा चरण बताया जा रहा है जिसमे अग्रणी बैंको द्वारा प्रथम चरण में उनके बैंको के प्रतिभाग की प्रस्तुति की गई तथा सभी बैकों के काम काज की भी चर्चा हुई।
देश मे बैंक का कार्य इन दिनों बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है सरकारी योजनाओं से लेकर जनता के धन का उपयोग जैसी तमाम बातें बैंक के काम काज की ओर ही टकटकी लगाए हुए रहते हैं जिस कारण ये ज़रूरी हो गया है कि बैंक भी अपनी ज़िम्मेदारी समझे और जनता को सही जानकारी सही समय पर दे साथ ही सरकारी योजनाओं से उसे भलीभांति परिचित भी कराये। देश के विकास में बैंक की जो अहम भूमिका है ये तभी सार्थक होगी जब बैंको में सभी काम काज के अलावा लोगों से उनका व्यवहार भी अच्छा रहेगा।