रिपोर्ट---दीपक ठाकुर
कश्मीर में गवर्नर सत्यपाल मलिक जो किरदार निभा रहे हैं वो वाकई काबिले तारीफ है क्योंकि जब से वो कश्मीर में फूल फ्रेम में आये हैं उसके बाद से वहां के जो हालात दिखाई दिए हैं वो काफी सन्तोष जनक रहे हैं उसके बाद उनका दिल्ली आ कर वहां की हर हलचल पर बात करना और अनुच्छेद 370 पर अपनी बेबाक राय देना भी काफी हद तक सराहनीय रहा है।
सत्यपाल मलिक साहब ने 370 हटने के बाद भी कश्मीर के चप्पे चप्पे पर अपनी नज़र बनाई हुई है और तो और पाकिस्तान की नापाक हरकत पर भी वो अपनी पैनी नज़र बनाये हुए हैं।एक साक्षात्कार में उन्होंने पाकिस्तान को कड़ी चुनौती दी है कि अगर उसने कश्मीर में दहशतगर्दी की कोशिश भर की तो उसे उसका मुंह तोड़ जवाब मिलेगा उन्होंने कहा कि बॉडर पर भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार खड़ी है और कश्मीर में भी सेना ने मोर्चा संभाला हुआ है पाकिस्तान की ज़रा सी बदतमीज़ी उसे काफी महंगी पड़ेगी और तो और सेना घुस कर मारने का मापदा ले कर कश्मीर की सुरक्षा में लगी है।
सत्यपाल मलिक ने कहा कि 370 का खात्मा इसी लिए किया गया है ताकि कश्मीर से आतंकियों को भगाया जाए और आतंक मुक्त खुशहाल कश्मीर बनाया जाए उन्होंने कहा कि अभी यहां एतियातन जो बंदिशे लगाई गई हैं उसे 15 अगस्त के बाद आम जनता से हटा ली जाएंगी ताकि जनता आराम से अपना जीवन निर्वाह कर सके उनका और भारत सरकार का मक़सद आतंक को जवाब देने का है जिसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई है अब पाकिस्तान की एक भी हिमाकत उसका काल बन कर उसे वापस मिलेगी।।